नए सबक, नए पहलू और नए नज़रिए सिखलातीं, दिखातीं और बनातीं कुछ असहज घटनाओं को सहजता से लेने का सब से अच्छा तरीका है, अपने आप से ये कहना कि " ऐसा भी होता है"!
रविवार, 14 अगस्त 2011
Shammi Kapoor......
बचपन से जिसके गाने सुन-सुन कर जवानी में थिरके थे, तब कोई यदि हमें जंगली कहता था तो लगता था मानो कोई ख़िताब मिल गया हो. शम्मी कपूर का जाना आज की दु:खद खबर. हमेशा याद रहेंगे. भगवान् उनकी आत्मा को शांति दे. उनके परिवार व लाखों प्रशंसकों को इस दु:ख को सहने की क्षमता दे. आमीन!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें