आज सुबह अपनी बिटिया को पी एम् टी के सेंटर छोड़ने गया तो देखा रास्ता
संकरा है और लोग हैं की बड़ी-बड़ी गाड़ियां लेके घुसे चले आ रहे हैं, जाम
लगा हुआ है. वापस लौटते लोग भी आने वालों को, जिन्हें जल्दी है, रास्ता देने
को तैयार नहीं दिखे.
सेंटर के दरवाज़े पहुंचा तो देखा स्टैंड में एक लम्बी लाइन लगी है. पता किया तो मालूम हुआ कि जो फुल फोटो पोस्टकार्ड साइज़ में नहीं लायें हैं उनके लिए फोटो खीचने की सुविधा वहाँ उपलब्ध करायी गयी है. पिछले साल से पी एम् टी में प्रवेश पत्र के साथ फुल साइज़ फोटो लाना अनिवार्य किया गया है. आवेदन पत्र, प्रवेश पत्र सभी जगह इस बात को बार-बार उल्लेखित किया गया है. फिर भी इतने सारे पालक और स्टुडेंट दोनों इसे क्यों नहीं समझ पाते, परीक्षा का समय निकला जा रहा है और वो गेट में बहस कर रहे हैं और अंत में फोटो खिचाने लाइन में लग रहे हैं....?
सेंटर के दरवाज़े पहुंचा तो देखा स्टैंड में एक लम्बी लाइन लगी है. पता किया तो मालूम हुआ कि जो फुल फोटो पोस्टकार्ड साइज़ में नहीं लायें हैं उनके लिए फोटो खीचने की सुविधा वहाँ उपलब्ध करायी गयी है. पिछले साल से पी एम् टी में प्रवेश पत्र के साथ फुल साइज़ फोटो लाना अनिवार्य किया गया है. आवेदन पत्र, प्रवेश पत्र सभी जगह इस बात को बार-बार उल्लेखित किया गया है. फिर भी इतने सारे पालक और स्टुडेंट दोनों इसे क्यों नहीं समझ पाते, परीक्षा का समय निकला जा रहा है और वो गेट में बहस कर रहे हैं और अंत में फोटो खिचाने लाइन में लग रहे हैं....?