डंठल सहित ही रख लिया था
किताब में;
तुम्हारा दिया गुलाब ...
सूखी पत्तियों के साथ वो,
आज भी वहीँ पड़ा है,
निस्तेज़
और जिन काँटों की चुभन के डर से
कांपे थे मेरे हाथ .....
वो आज भी उसी डंठल के हैं साथ,
उतने ही तेज़.
अंदर तक गड़े होने के एहसास के साथ।
किताब में;
तुम्हारा दिया गुलाब ...
सूखी पत्तियों के साथ वो,
आज भी वहीँ पड़ा है,
निस्तेज़
और जिन काँटों की चुभन के डर से
कांपे थे मेरे हाथ .....
वो आज भी उसी डंठल के हैं साथ,
उतने ही तेज़.
अंदर तक गड़े होने के एहसास के साथ।
nice
जवाब देंहटाएंhow to get my love back
इस टिप्पणी को एक ब्लॉग व्यवस्थापक द्वारा हटा दिया गया है.
जवाब देंहटाएं