नए सबक, नए पहलू और नए नज़रिए सिखलातीं, दिखातीं और बनातीं कुछ असहज घटनाओं को सहजता से लेने का सब से अच्छा तरीका है, अपने आप से ये कहना कि " ऐसा भी होता है"!
गुरुवार, 13 जनवरी 2011
Desh Ke Bhavi Nirmataa..
आज के अखबार में एक अच्छी खबर देखी, कैट के रिजल्ट, ८ प्रतियोगिओं ने १००% नंबर पायें हैं, ९९.९९% में १९ लोग हैं, उनमे से एक दुर्ग के वेंकट हैं, रायपुर के एक छात्र ९९.९५% पायें हैं. इस भावी पीढ़ी को सलाम.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें