न जाने किसी को मेरा गूगल अकाउंट हैक करने की क्या जरूरत पड़ती है? हैक करने के बाद मुझे दो तीन कम्युनिटी का सदस्य भी बना दिया जाता है और तो और न जाने क्या हरक़त करतें हैं कि ब्लॉगपोस्ट से मेरा ब्लॉग ही उड़ जाता है. फिर मुझे वेर्रीफिकेशन से गुजरना पड़ता है, सारे समर्थक गायब हो जातें हैं. ऐसा तीसरी बार हुआ है.
नए सबक, नए पहलू और नए नज़रिए सिखलातीं, दिखातीं और बनातीं कुछ असहज घटनाओं को सहजता से लेने का सब से अच्छा तरीका है, अपने आप से ये कहना कि " ऐसा भी होता है"!
बुधवार, 18 मई 2011
शुक्रवार, 6 मई 2011
May be Radio tracking system helpful for missing choppers?
कैसी विडम्बना है कि पिछले कई बरसों से हम भारत में हेलीकाप्टरों के लापता होने और फिर उनकी रात-दिन युद्ध स्तर पर खोज के समाचारों, उसमे सवार लोगों की सलामती की दुआओं, वायु सेना की सहायता, इसरो की मदद...... आदि-आदि सुर्ख़ियों के आदी हो चलें हैं, लेकिन किसी भी जिम्मेदार संस्था ने ऐसा कोई उपाय नहीं सुझाया जिससे लापता हुए विमानों और हेलीकाप्टरों को जल्द से जल्द लोकेट किया जा सके?
वहीँ दूसरी ओर पूरी दुनिया में व इस देश में भी रेडियो ट्रेकिंग सिस्टम आ चुका है जिसकी सहायता से जंगली जानवरों से लेकर, पानी में रहने वाले प्राणियों और हवा में उड़ने वाले पंछियों में टैग लगाकर उन पर नज़र रखी जाती है और उनके व्यवहार का अध्ययन किया जा रहा है. पिछले दिनों अमेरिका में कुछ भारतीय छात्रों के पैरों में भी इसी तरह की बेड़ियाँ बाँध दी गईं थी जिस पर काफी शोर-शराबा हुआ था.
सदस्यता लें
संदेश (Atom)