शनिवार, 24 नवंबर 2012

परी हूँ मैं ......

परी हूँ मैं ......



छत्तीसगढ़ में राउत-नाचा में गड़वा बाजा जितना जरूरी है उतना ही जरूरी है उनके साथ नचकहारों  का होना।  राउत नाचा वाली बाजा पार्टी में इन्हें परी कहा जाता है, इसमे मुख्य बात ये है कि ये भूमिका लड़के ही निभाते हैं। चिल्फी के ऐसे ही एक युवा सुरेन्द्र परी बनते  हैं, आज से चार पांच साल पहले मैंने मुंबई के कैलाशम कार्तिक कौशिक के साथ सुरेन्द्र से लम्बी बात की थी। आप सबकी नज़र कर रहा हूँ। इसकी शुरुआत में सुनीता राव के गाये गीत "परी हूँ मै .." को प्रासंगिक समझ के पार्श्व में लिया है, जो सुनीता के एल्बम "धुन" से है, इसकी प्रोडक्शन कम्पनी का नाम मुझे नहीं पता? गर आपको पता हो तो बताएं.

In Bilaspur area of Chhattisgarh there is tradition of The Yadavs that their teams take round of Shanichari bazaar (Old Market place for Cows) on the second Saturday after Devuthni Ekadashi. In past it was quite unregular and mostly ended with the battles of Goles (teams) every year. Then some intellectuals of yadav society came forward to regularize this tradition and gave it a shape of healthy competition. Now its runs whole night and in the morning, Big Shields and Trophies are there for the winners in various categories.
There are too many things to watch and read about this function and the participants like their Bazaa Party, their dresses, Dohe, Song's etc. etc.. One thing which attracts me is Pari' (two is common) in each team. Men dressed in ladies wear and act like female dancer of the team (ladies are not allowed in teams cause Shourya' is meant for the males only). We had a talk with one of them, Surendra from Chilfi.

शनिवार, 20 अक्टूबर 2012

इनसे मिलिये- अजीत रॉय, कोलकाता, Ajit Roy.

इनसे मिलिये- अजीत रॉय, कोलकाता.
वर्ष २०१० में संतोष कुमार जी के साथ, लेह प्रवास से लौटते समय लेह-मनाली मार्ग में बारलाचा ला के बाद, तंगलंग ला के आगे २४ जून की रात हमने एक टेंट में गुजारी. -2 तापमान था. उसके बाद 25 जून को रोहतांग की और बढ़ते हुए शाम को दारच्चा के पहले एक सज्जन अपने दो नन्हे मुन्नों के साथ बुलेट में साजो सामान के साथ दिखे. बच्चों को देख हम हैरत में पड़ गए. रास्ते में एक पहाड़ी नाला पार करते समय हमने देखा कि नाले के पहले उन्होंने अपनी बुलेट को रोक, बच्चों को एक-एक कर गोद में उठा कर पैदल नाला पार कर, दूसरी ओर छोड़ वापस आकर बुलेट स्टार्ट कर नाला पार किया. समझ में आया कि वो एहतियातन ऐसा कर रहे हैं क्योंकि उस दुर्गम क्षेत्र में जहां नालों में गोल-गोल पत्थर होते हैं, वहाँ दो पहिया वाहनों के पलटने का पूरा अंदेशा रहता है( हमने 40 % को पलटते देखा).
थोड़ी दूर पर फिर एक नाला आया, इस बार हम उनके पीछे थे. उन्होंने हम से सहायता मांगी कि हम उनके बच्चों को कार से नाला पार करा दें, हम सहर्ष तैयार हो गये. इसी बहाने उनसे बात हो गयी. पता चला कि ये श्री अजीत राय हैं, कोलकाता के रहने वाले हैं, भारतीय वायुसेना में हैं ऑर अपने शौक के कारण दिल्ली से बुलेट किराये पर ले, बच्चों(बेटी चिंगू, बेटा सिद्धांत) के साथ हिमालय की सैर कर रहें हैं.

सोमवार, 1 अक्टूबर 2012

ऐसा भी होता है...


बिलासपुर, छत्तीसगढ़. आज भारतीय स्टेट बैंक की नई नीति से सामना हुआ. मेरे घर से चन्द कदमो की दूरी पर है स्टेट बैंक की श्रीकांत वर्मा मार्ग शाखा. इस शाखा में मैं अपनी बिटिया के लिए बचत खाता खुलवाने पहुंचा तो जो जवाब मिला उसके सदमे से अभी तक नहीं उबर पा रहा हूँ. सामने की टेबल पर बैठे सज्जन से जब मैंने पूछा कि बिटिया के नाम से खाता खुलवाना है क्या-क्या कागज़ लगेंगे, क्या-क्या औपचारिकतायें पूरी करनी पड़ेंगी? तो जवाब मिला पैनकार्ड और पहचान पत्र, मैंने कहा बेटी तो स्टुडेंट है उसका पैनकार्ड नहीं है, आप कुछ और बताएं..? जवाब मिला "यहाँ स्टुडेंट्स के खाते नहीं खोले जाते". मैं हतप्रभ रह गया, पूछा क्यों? उन सज्जन ने तुरंत अन्दर बैठे एक अधिकारी की ओर इशारा कर कहा कि आप ब्रांच मैनेजर से बात कर लें. मैं ब्रांच मैनेजर के पास पहुंचा और कहा कि मेरी बेटी बालिग है उसका एकाउंट यहाँ क्यों नहीं खुल सकता?
बिलासपुर छत्तीसगढ़ की भारतीय स्टेट बैंक की श्रीकांत वर्मा मार्ग के ब्रांच मैनेजर ए के घोष ने जवाब दिया " आप अपना खाता खोलें कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन स्टुडेंट्स के खाते इस ब्रांच में नहीं खोले जाते", मैंने पूछा आखिर क्यों? तो उन्होंने एक काउंटर की तरफ इशारा करते हुए कहा कि " देख लीजिये ये हज़ार- दो हज़ार वाले कैसे लाइन बड़ी किये पड़े हैं और हमारे बड़े ग्राहक पीछे हो गयें हैं. स्टुडेंट्स रोज़ ऐसी ही भीड़ लगायेंगे तो हमारे बड़े ग्राहकों को परेशानी होगी और फिर ऊपर से भी आदेश हैं".  उस ब्रांच से बाहर निकलने के अलावा कोई विकल्प नहीं था.

गुरुवार, 28 जून 2012

हैं कितने अनजाने लोग...

आज सुबह अपनी बिटिया को पी एम् टी के सेंटर छोड़ने गया तो देखा रास्ता संकरा है और लोग हैं की बड़ी-बड़ी गाड़ियां लेके घुसे चले आ रहे हैं, जाम लगा हुआ है. वापस लौटते लोग भी आने वालों को, जिन्हें जल्दी है, रास्ता देने को तैयार नहीं दिखे.
सेंटर के दरवाज़े पहुंचा तो देखा स्टैंड में एक लम्बी लाइन लगी है. पता किया तो मालूम हुआ कि जो फुल फोटो पोस्टकार्ड साइज़ में नहीं लायें हैं उनके लिए फोटो खीचने की सुविधा वहाँ उपलब्ध करायी गयी है. पिछले साल से पी एम् टी में प्रवेश पत्र के साथ फुल साइज़ फोटो लाना अनिवार्य किया गया है. आवेदन पत्र, प्रवेश पत्र सभी जगह इस बात को बार-बार उल्लेखित किया गया है. फिर भी इतने सारे पालक और स्टुडेंट दोनों इसे क्यों नहीं समझ पाते, परीक्षा का समय निकला जा रहा है और वो गेट में बहस कर रहे हैं और अंत में फोटो खिचाने लाइन में लग रहे हैं....?

मंगलवार, 5 जून 2012

बुधवार, 25 अप्रैल 2012

Bad Boys Blue - You're a woman - live - 1985


Tonight
Be no darkness tonight
Hold tight
Let your love light shine bright

Listen to my heart
And lay your body next to mine
Let me fill your soul with all my tears

You're a woman, I'm a man
This is more than just a game
I can make you feel so right
Be my lady of the night

You're a woman, I'm a man
You're my fortune, I'm your fame
These are things we can't disguise
Be my lady of the night

Lay back
Back in my tenderness
And take
Take all of my sweet caress

You've got all of me
It can't go wrong if you agree
Soon two hearts will beat in ecstasy

You're a woman, I'm a man
This is more than just a game
I can make you feel so right
Be my lady of the night

You're a woman, I'm a man
You're my fortune, I'm your fame
These are things we can't disguise
Be my lady

You're a woman, I'm a man
This is more than just a game
I can make you feel so right
Be my lady of the night

You're a woman, I'm a man
You're my fortune, I'm your fame
These are things we can't disguise
Be my lady of the night

Songwriters: Applegate, Mary; Haaren, K. Van; Hendrik, Tony

Bad Boys Blue -- Pretty Young Girl Live Video...

शुक्रवार, 16 मार्च 2012

सोमवार, 9 जनवरी 2012

Housefull Jan. 01 '12 Part - 3

Zee Marathi Tribute 3

Housefull Jan. 01 '12 Part - 1

Zee Marathi Tribute

शुक्रवार, 6 जनवरी 2012

Bilaspur Me Satyadev Dubey_ Exclusive Speech.flv


आज सत्तू चाचा की तेरहवीं है... नमन..

Housefull Jan. 01 '12 Part - 2